
61वीं रैंक की खिलाड़ी से हारीं साइना
रियो। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को रियो ओलंपिक में बड़ा झटका लगा है। विश्व में पाँचवीं रैंक की खिलाड़ी साइना को 61वें नंबर की खिलाड़ी यूक्रेन की मारिया यूलिटिना ने लगातार गेम्स में 21-18-21-19 से हराया। हैदराबाद की 26 वर्षीय साइना नेहवाल से जीत की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि उनका मुकाबला उनसे कहीँ कम रैंक की खिलाड़ी से था। लेकिन पूरे मुकाबले के दौरान साइना प्रतिद्वंद्वी से बराबरी के लिए जूझती रही।