न्याय दिलाने के लिए किया गया कैंडल मार्च

नई दिल्ली। रतीय मानक रक्षा संघ नें दो दलित 14 व 9 साल की नाबालिक बहनों के बलात्कार व मृत्यु पर उनके परिवार को न्याय दिलाने की माँग करते हुए जंतर मंतर से केरला हाउस तक कैंडल मार्च किया भारतीय मानक रक्षा संघ के बैनर तले बिनु मेनन, सनल पिले , रेजी नायर, श्रीनिवासन, राधा किशन, शशि ने केरल के वालायार में हुए दो दलित,14 व 9 साल की नाबालिक बहनों के बलात्कार व मृत्यु पर उनके परिवार को न्याय दिलाने की माँग केरते हुए जंतर मंतर से केरला हाउस तक कैंडल मार्च किया ।
बिनु मेनन ने केरल के सत्ता धारी कॉम्युनिस्ट पार्टी की अपने कार्यकर्ताओं को ऐसे घिनोने अपराध में साथ देने पर कड़ी आलोचना की । बिनु मेनन ने आरोपियों के वक़ील को जिले के चाइल्ड वेल्फ़ेर कमिटी का चेयरमैन बनाने को लेके भी कॉम्युनिस्ट पार्टी की पोल खोली ।