
दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हुईं दीपिका
न्यूयॉर्क। दीपिका पादुकोण एक इंटरनैशनल स्टार के रूप में उभर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई उपलब्धी हासिल की है। फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूचि में अब दीपिका का नाम भी जुड़ गया है। उन्हें इस लिस्ट में 10वां स्थान मिला है। सूचि में शामिल सभी अभिनेत्रियों की कमाई एक करोड़ डॉलर है।
फोर्ब्स की इस सूची में ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस, जुलिया रॉबर्ट्स और फ्रैंड्स सीरियल फेम जेनिफर एनिस्टन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 30 वर्षीय दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में जगह बनाने वाली पहली भारतीय ऐक्ट्रैस हैं। फोर्ब्स का कहना है कि दीपिका की बाजीराव मस्तानी और पीकू ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की है, जिसके चलते उन्हें इस सूचि में शामिल किया गया है।
हालांकि हॉलीवुड अभिनेत्रियों की तुलना में दीपिका को बॉलिवुड में कम पैसा मिलता है लेकिन उनके लगभग दर्जनभर विज्ञापनों की कमाई ने इस अंतर को कम कर जिया। फोर्ब्स ने बताया कि ‘ओम शांति ओमÓ फिल्म से करियर शुरू करने वाली दीपिका की हाल ही में कुछ फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और यही एक बड़ा कारण रहा उनके इस लिस्ट में शामिल होने का।
पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर।